भाई बीरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता. वैशालीःबिहार में हिंसा (Violence In Bihar) को लेकर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हिंसा कराने का आरोप लगा रहे हैं. इसी अंतराल में RJD एक बार फिर BJP पर निशाना साधा है. राजद प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दंगा करवाने का आरोप लगाया है. कहा कि BJP ने प्रायोजित दंगा करायी है. BJP को पता चल गया है कि उसे बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने वाला है, जिस कारण डरी हुई है. इसलिए दंगा कराने का काम कर रही है.
यह भी पढे़ंःAsaduddin Owaisi ने नीतीश को बताया रोटरी एजेंट, बोले- 'हिंसा पर कार्रवाई की बजाए इफ्तार में खजूर खा रहे'
कंचनापुर पहुंचे भाई बीरेंद्र :राजद प्रवक्ता भाई बीरेंद्रहाजीपुर के बिदुपुर स्थित कंचनापुर में निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रौशन और आरजेडी के अन्य नेताओं के साथ हाजीपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने मीडिया के सामने गृह मंत्री अमित शाह निशाना साधा. कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रायोजित दंगा थी. अमित शाह बिहार आते हैं और कान में मंत्र फूंक कर चले जाते हैं. जिसके बाद दंगा होता है. एक सर्वे में बिहार में बीजेपी को एक भी सीट मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि अमित शाह किसी तरह सीट पाने के लिए यह सब करवा रहे हैं.
BJP को मुसलमान से नफरतः सरकार इस मामले की जांच कर रही है. अब तक 173 व्यक्तियों पर कार्रवाई चल रही है. यह निश्चित रूप से बीजेपी का एजेंडा है. बीजेपी का जहां राज है वहां दंगा नहीं होता है क्या? देश की राजधानी दिल्ली है, वहां का प्रशासन का कंट्रोल केंद्र सरकार के पास है. वहां भी दंगा हुआ. बीजेपी वालों ने ही करवाया. देश की आजादी की लड़ाई सब ने लड़ी है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब ने जान की कुर्बानी दी है. बीजेपी वाले अपनी बेटी की शादी मुसलमान से कर रहे हैं और मुस्लिम खराब हो गए.
"यह बीजेपी के द्वारा प्रायोजित योजना थी. यह निश्चित रूप से बीजेपी का एजेंडा है, क्योंकि सर्वे में आया है कि एनडीए को एक भी सीट नहीं आ रहा है, इसलिए सीट लेने के फेर में और इससे घबराकर यह किया है. देश का गृह मंत्री को देश की चिंता नहीं है लेकिन बिहार में सीट कैसे आएगी इसकी चिंता है. बीजेपी वाले अपनी बेटी की शादी मुसलमान से कर रहे हैं और मुस्लिम खराब हो गए."-भाई बीरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता.