पटना: पटना समेत पूरे बिहार में प्रधानमंत्री मोदीके 71वें जन्मदिन (71st Birthday of PM Narendra Modi) के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. अलग-अलग तरह से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इधर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने प्रधानमंत्री मोदी पर पोस्टर (Poster War) के जरिए जन्मदिन पर कटाक्ष किया है. राजद ने सवाल किया कि आखिर किस बात का उत्सव मनाया जा रहा है, एनडीए नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें-रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय ने पटना के महावीर मंदिर में PM मोदी के लिए किया हवन
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लगाए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि मोदी जी आपके उम्र हुए 71 साल, देश की जनता का हुआ बुरा हाल. क्या हुआ तेरा इरादा एक साल में दो करोड़ नौकरी का वायदा. क्या युवाओं से पकौड़ा बेचवाने का है इरादा.
इसमें प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को विशेष रूप से कोट किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा और इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों के नाम लिखे हैं और यह कहा गया है कि बीएसएनएल बिक गया, रेल बिक गया, एयरपोर्ट बिक गया, हवाई जहाज बिक गया.
इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की भी एक तस्वीर लगी है जिसमें यह पूछा जा रहा है कि देश की संपत्तियां बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि हम प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन इसके साथ ही यह सवाल तो उठता ही है कि उन्होंने प्रधानमंत्री वक्त बनते वक्त जो वादे किए थे वो आज कर अधूरे हैं.