बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने PM मोदी से पूछा- 'क्या हुआ तेरा वादा.. युवाओं से पकौड़े बेचवाने का है इरादा?' - RJD poster war in patna

राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पोस्टर वार किया है. मोदी के जन्मदिन के मौके पर पटना के राजद ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में निजीकरण और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

RJD poster war in patna
RJD poster war in patna

By

Published : Sep 17, 2021, 4:13 PM IST

पटना: पटना समेत पूरे बिहार में प्रधानमंत्री मोदीके 71वें जन्मदिन (71st Birthday of PM Narendra Modi) के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. अलग-अलग तरह से उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इधर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने प्रधानमंत्री मोदी पर पोस्टर (Poster War) के जरिए जन्मदिन पर कटाक्ष किया है. राजद ने सवाल किया कि आखिर किस बात का उत्सव मनाया जा रहा है, एनडीए नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-रविशंकर प्रसाद और मंगल पांडेय ने पटना के महावीर मंदिर में PM मोदी के लिए किया हवन

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लगाए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि मोदी जी आपके उम्र हुए 71 साल, देश की जनता का हुआ बुरा हाल. क्या हुआ तेरा इरादा एक साल में दो करोड़ नौकरी का वायदा. क्या युवाओं से पकौड़ा बेचवाने का है इरादा.

देखें वीडियो

इसमें प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान को विशेष रूप से कोट किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा और इसके साथ ही विभिन्न संस्थानों के नाम लिखे हैं और यह कहा गया है कि बीएसएनएल बिक गया, रेल बिक गया, एयरपोर्ट बिक गया, हवाई जहाज बिक गया.

इस पोस्टर में तेजस्वी यादव की भी एक तस्वीर लगी है जिसमें यह पूछा जा रहा है कि देश की संपत्तियां बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि हम प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन इसके साथ ही यह सवाल तो उठता ही है कि उन्होंने प्रधानमंत्री वक्त बनते वक्त जो वादे किए थे वो आज कर अधूरे हैं.

"पीएम मोदी ने कहा था कि मैं देश नहीं मिटने दूंगा. लेकिन आज देश की हर चीज बिक रही है और आखिर में वे देश भी बेच देंगे और कहेंगे कि यह भी राष्ट्रवाद है. यह कौन सा राष्ट्रवाद है कि आप देश की संपत्तियां बेच रहे हैं. लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है. वहीं बिहार में पीएम के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है."-चितरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

आरजेडी की ओर से जारी इस पोस्टर में बताया गया है कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत बढ़ने से लोग त्रस्त हैं. मोदी सरकार इसे कम करने का नाम नहीं ले रही है. लगातार महंगाई बढ़ रही है. महंगाई पर नियंत्रण करने में मोदी सरकार असफल रही है. पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगाई गई है. उन्हें नरेंद्र मोदी से सवाल करते दिखाया गया है कि देश की संपत्तियों को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा किए गए वादे भी याद दिलाने की कोशिश की गई है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 8 साल की उम्र में मोदी आरएसएस से जुड़ गए थे. 2001 में मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 2014 में वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटे.

यह भी पढ़ें-मंत्री मुकेश सहनी ने PM मोदी के जन्मदिन पर 71 हजार मछलियां गंगा में छोड़ी

यह भी पढ़ें-MP: मंजीरा बजाकर मंत्री ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु के लिए किया सुंदरकांड का पाठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details