पटना:लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभी सीट के लिए उपचुनाव होना है. 14 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 3 दिसंबर को नामांकन होगा. बीजेपी कोटे की इस सीट को पार्टी ने एनडीए गठबंधन और लोकसभा चुनाव में हुए सीट समीकरण समझौते के बाद लोजपा को दे दी थी. समझौता ये हुआ था कि लोजपा 7 की जगह 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बदले में रामविलास को राज्यसभा भेजा जाएगा.
ऐसे में रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया है. इस बाबत आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने सवालिया निशान साधते हुए कहा कि राज्यसभा के लिए दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया गया.
शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, 'रीना पासवान को उम्मीदवार बनाना रामविलास पासवान के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होती. फिर भी बीजेपी ने लोजपा की जगह अपना उम्मीदवार राज्यसभा के उपचुनाव में उतार दिया है.'
सुशील मोदी की उम्मीदवारी पर सवाल
सुशील कुमार मोदी की उम्मीदवारी को लेकर सवाल खड़ा करते हुए राजद नेता ने कहा कि यह समझ से परे है कि आखिर किस खुन्नस के चलते भारतीय जनता पार्टी ने लोजपा को यह सीट नहीं दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस फैसले से लगता है कि उसने रामविलास और उनके किए गये कामों को भुला दिया है.
शक्ति यादव, आरजेडी प्रवक्ता जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर को सुशील मोदी नामांकन करेंगे. यहां यह बात गौर करने लायक है कि लालू यादव और नागमणि के बाद सुशील कुमार मोदी ऐसे तीसरे शख्स होंगे जो विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य बन जाएंगे.