पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने तीन दिवसिय झारखंड दौरे के बाद आज पटना ( Lalu Prasad Yadav Reached Patna ) पहुंचे. पलामू में आचार संहिता के मामले में 6 हजार रुपये जुर्माना भी उन्हें भरना पड़ा है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे लालू आज भी पैदल ही एयरपोर्ट से बाहर निकले और गाड़ी में जा बैठे. इस दौरान लालू यादव मीडिया से बात करने से परहेज करते दिखे. लालू यादव गाड़ी में बैठकर अपने आवास को रवाना हो गए.
पढ़ेंःपलामू में राजद सुप्रीमो के कमरे में लगी आग, बाल बाल बचे लालू
झारखंड दौरे से पटना लौटे लालू: झारखंड दौरे ( Lalu Prasad Yadav Jharkhand Tour ) के दौरान उनके साथ राजद नेता जयप्रकाश नारायण यादव और भोला यादव भी मौजूद रहे. आज लालू के साथ यही दोनों नेता एयरपोर्ट भी साथ मे नजर आए. लालू यादव का 11 जून को जन्मदिन है जिसे मनाने की तैयारी राजद कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि लालू अब अपने जन्मदिन पर भी पटना में ही रहेंगे.
पलामू कोर्ट से लालू को मिली राहत:आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) की आज झारखंड के पलामू कोर्ट में पेशी हुई है. जहां से उनको बड़ी राहत मिली है. पलामू व्यवहार न्यायालय ने सुनवाई करते हुए उनको मामले में बरी कर दिया है. हालांकि उन पर 6 हजार का जुर्माना लगाया गया है. लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया है कि मामला 2009 का है. चुनाव प्रचार के दौरान पायलट ने हेलीकॉप्टर तय जगह से अलग लैंड कराया था. उसी को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. मामले में लालू यादव पहले से ही जमानत पर थे.