पटना:तेजस्वी के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जेडीयू लगातार आरजेडी पर सवाल दाग रही है. ऐसे में आरजेडी ने इसे लेकर सफाई दी है. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा कि हेलीकॉप्टर के ब्लेड से युवक को बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उसे हाथ पकड़ कर वहां से हटाया. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जिस युवक के साथ तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल हो रहा है उस धर्मेंद्र नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद दी है.
वायरल वीडियो पर RJD की सफाई, कहा- जान बचाने के लिए तेजस्वी ने हाथ पकड़कर युवक को हटाया - वायरल वीडियो पर आरजेडी की सफाई
तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो पर राष्ट्रीय जनता दल ने मीडिया में सफाई दी है. आरजेडी का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की जान बचाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने उसे हाथ पकड़ कर वहां से हटाया.
मनोज झा ने दी सफाई
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हेलीकॉप्टर के पास हर जगह सभा के दौरान भीड़ जमा हो रही है. और लोग हेलीकॉप्टर को हिला रहे हैं या उसके करीब पहुंच जा रहे हैं. जिससे सब की जान को खतरा हो सकता है. हेलीकॉप्टर के पास पहुंच रही भीड़ से अगर हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान हुआ तो और भी बड़ी परेशानी हो सकती है. आरजेडी किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार नहीं करता. बल्कि पहले ही कदम उठाता है. और आरजेडी नेता तेजस्वी ने वही किया.
सवालों के घेरे में आरजेडी
आपको बता दें कि कल से तेजस्वी के वायरल वीडियो को लेकर सियासी हमला किया जा रहा है. वीडियो में तेजस्वी यादव चुनावी सभा के दौरान एक युवक को हाथ पकड़कर तेजी से हटाते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे लेकर एक तरफ जहां एनडीए नेता तेजस्वी यादव के व्यवहार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं आरजेडी ने दावा किया है कि युवक की जान बचाने के लिए तेजस्वी यादव ने ऐसा किया.