पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्र लिख कर सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है. इसको लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लूट मची हुई है. बीजेपी को यह बात समझ में आ गई है.
संजय जायसवाल के पत्र पर बोली RJD- सच्चाई नहीं छुप सकती - rjd
बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक पत्र सीएम नीतीश कुमार को भेजा है. इस पत्र में प्रदेश में बन रही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया है. इस पत्र को लेकर बयानबाजी शुरू हो गयी है.
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश सरकार ने जितना घोटाला किया है, उतना देश में किसी राज्य में घोटाला नहीं हुआ है. हम लोग पहले भी इस सरकार को लेकर यह बात कहते रहे हैं. प्रदेश में एस्टीमेट घोटला हो रहा है. बिहार में आरसीपी टैक्स देना पड़ रहा है. बीजेपी के लोग भी सच बोलने को तैयार हो गए हैं. सच्चाई छुप नहीं सकती है.
संजय जायसवाल ने सीएम को भेजा पत्र
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक पत्र सीएम नीतीश कुमार को भेजा है. इस पत्र में प्रदेश में बन रही सड़कों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया है. इस पत्र को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष इस आरोप पर सरकार को घेर रहा है.