बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेम कुमार की संपत्ति की जांच हो- RJD - ऑनलाइन सिस्टम

आरजेडी नेता सुबोध राय ने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम के नाम पर राज्य में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. डीजल अनुदान और बीज अनुदान के नाम पर अफसर पूरे राज्य में लूट मचा रखे हैं.

RJD
RJD

By

Published : Feb 27, 2020, 2:16 PM IST

पटना: विधानसभा में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एक प्रश्न के उत्तर में लालटेन युग की बात कही. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग भूल जाएं कि बिहार लालटेन युग में है. अब राज्य में सभी चीजें ऑनलाइन हो रही है. वहीं, आरजेडी कृषि मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है.

'भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है'
आरजेडी एमएलसी सुबोध राय ने कहा कि कृषि मंत्री प्रेम कुमार की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. किस तरह से उनकी संपत्ति में लगातार ऑनलाइन इजाफा हो रहा है. आरजेडी नेता का मानना है कि ऑनलाइन सिस्टम के नाम पर राज्य में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. डीजल अनुदान और बीज अनुदान के नाम पर अफसर पूरे राज्य में लूट मचा रखे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अफसर मचा रहे हैं लूट'
आरजेडी नेता का कहना है कि अफसरों के जरिए ऑनलाइन के माध्यम से लूटकर मंत्री प्रेम कुमार के पास भी भेजा जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव में असली किसान सरकारी योजनाओं से वंचित है और ऑनलाइन के माध्यम से अफसर लूट मचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details