पटना: विधानसभा में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एक प्रश्न के उत्तर में लालटेन युग की बात कही. उन्होंने कहा कि आरजेडी के लोग भूल जाएं कि बिहार लालटेन युग में है. अब राज्य में सभी चीजें ऑनलाइन हो रही है. वहीं, आरजेडी कृषि मंत्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है.
मंत्री प्रेम कुमार की संपत्ति की जांच हो- RJD - ऑनलाइन सिस्टम
आरजेडी नेता सुबोध राय ने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम के नाम पर राज्य में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. डीजल अनुदान और बीज अनुदान के नाम पर अफसर पूरे राज्य में लूट मचा रखे हैं.
'भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है'
आरजेडी एमएलसी सुबोध राय ने कहा कि कृषि मंत्री प्रेम कुमार की संपत्ति की जांच होनी चाहिए. किस तरह से उनकी संपत्ति में लगातार ऑनलाइन इजाफा हो रहा है. आरजेडी नेता का मानना है कि ऑनलाइन सिस्टम के नाम पर राज्य में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. डीजल अनुदान और बीज अनुदान के नाम पर अफसर पूरे राज्य में लूट मचा रखे हैं.
'अफसर मचा रहे हैं लूट'
आरजेडी नेता का कहना है कि अफसरों के जरिए ऑनलाइन के माध्यम से लूटकर मंत्री प्रेम कुमार के पास भी भेजा जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव में असली किसान सरकारी योजनाओं से वंचित है और ऑनलाइन के माध्यम से अफसर लूट मचा रहे हैं.