बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध को लेकर RJD का CM पर हमला, कहा- हवा-हवाई निकली जीरो टॉलरेंस की नीति - RJD ने नीतीश सरकार पर बोला हमला

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि 2005 की तुलना में 2020 में कुछ मामलों में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तो कुछ मामलों में कमी भी आई है. इसका सीधा कारण जनसंख्या में वृद्धि है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 7, 2020, 6:27 PM IST

पटना: बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गई है. 2005 से अब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस का दावा करते आए हैं. बिहार में इस बार जेडीयू और आरजेडी 15 साल बनाम 15 साल के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी. वहीं, जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार के नारे को ढकोसला बताया है.

भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

राज्य में अरबों-खरबों का घोटाला
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि बिहार में प्रतिदिन हत्या, लूट जैसे घटनाएं हो रही हैं. विशेष कर राज्य में अरबों-खरबों का घोटाला हुआ है. बिहार में प्रतिदिन मां-बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश के राज्य में बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कांड हुआ है. आरजेडी ने नीतीश कुमार का भी नारको टेस्ट करवाने की मांग की थी. वहीं, भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद बिहार की जनता से माफी मांगी है कि हमारे कार्यकाल में अगर कुछ गलतियां हुई होंगी तो माफ करें. लेकिन नीतीश कुमार के कार्यकाल की गड़बड़ियों के बारे में गिनाना शुरू करें, तो दो-चार दिन लग जाएंगे.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

दोनों दलों के बीच तुलना करना होगा आत्मघाती
जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने सफाई देते हुए कहा कि आरजेडी पार्टी और जेडीयू पार्टी का मॉडल अलग-अलग है. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव खुद भ्रष्टाचार के कई मामलों में सजायाफ्ता हैं. उनके पार्टी के पूर्व मंत्री और उनके करीबी नेता भी कई संगीन मामले में सजायाफ्ता हैं और जेल में सजा काट रहे है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यकाल के दौरान कई घोटाले के नाम से लोग पार्टी को जाने लगी थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ कहीं नहीं उसे कर भी दिखाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उनकी संपत्ति को जब्त कर उनके घरों में विद्यालय खुलवाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. साथ ही उनके खिलाफ मामले चलाकर उन्हें दंडित करने का काम भी नीतीश कुमार के राज्य में किया गया है. दोनों दलों के बीच तुलना करना आरजेडी के लिए घाव हरे करने के साथ-साथ आत्मघाती होगा.

जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

2005 की तुलना में 2019 में कुल अपराध की घटना

अपराध की घटना 2005 2019
हत्या 3423 3138
डकैती 1191 391
रॉबरी 2379 2399
चोरी 11809 34970
दंगा 7704 7262
किडनैपिंग 2226 10925
रेप 973 2046
बैंक डकैती 26 12

कुछ मामलों में अपराध की संख्या में हुई बढ़ोतरी
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि 2005 की तुलना में 2020 में कुछ मामलों में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, तो कुछ मामलों में घटा भी है. इसका सीधा कारण जनसंख्या में वृद्धि है. वहीं, एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने का सबसे मुख्य कारण फ्री रजिस्ट्रेशन है. क्योंकि पुलिस मुख्यालय का मानना है कि जो भी अपराधिक घटनाएं घटित होती हैं. उसको दर्ज करवाना अति आवश्यक है. जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2016 के बाद बिहार में मध्य निषेध बैंड है. जिस वजह से कांडों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details