पटना:राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकारी लापरवाही के कारण मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत हुई है. पूर्वे ने कहा कि हमलोग शनिवार को मुजफ्फरपुर के हॉस्पिटल में गए थे. वहां जो आईसीयू की बदइंतज़ामी थी, उसको देखकर हैरान रह गए. एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज हो रहा था और सरकार बेहतर व्यवस्था की बात करती है.
24 जून को सभी जिला मुख्यालय पर राजद का धरना
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की क्रियाकलाप कैसी है, यह वहां जाने पर ही पता चलता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल चमकी बुखार से बच्चे की मौत को लेकर 24 जून को बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर धरना देगी. उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी. राष्ट्रीय जनता दल यह भी मांग करती है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी को लेकर जो शोध संस्थान बन रहे थे. उसके काम को पूरा किया जाए और स्पेशल डॉक्टर की व्यवस्था की जाए.