पटना:जेडीयू की ओर सेबिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग (Special Status to Bihar) पर बीजेपी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि जितनी राशि बिहार को मिलती है, उतनी तो सरकार खर्च ही नहीं कर पाती है. पहले अपनी कार्यशैली सुधारिए, उसके बाद कोई और मांग कीजिए. जेडीयू-बीजेपी की इस भिड़ंत के बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने दोनों को बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि दरअसल दोनों दल एक हैं और दोनों ही बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार हैं.
ये भी पढ़ें: JDU ने विशेष राज्य का दर्जा मांगा तो BJP ने दी नसीहत, आंकड़ों के साथ दिखाया आईना
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पिछले करीब 16 सालों से दोनों दल मिलकर सरकार चला रहे हैं. इसलिए सिर्फ जेडीयू नहीं बल्कि बीजेपी भी बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार की पोल खोल दी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में एस्टीमेट घोटाला चल रहा है. 100 करोड़ का काम 500 करोड़ में कराया जाता है और यह दिखाया जाता है कि बिहार का विकास हो रहा है.