बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू यादव के सफल ऑपरेशन से सभी खुश, बचे संघर्ष के लिए है उनका जीवन' - आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद यादव के सफल किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Health Update) ऑपरेशन पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सफल ऑपरेशन को लेकर हर कोई खुश है. हमारी शुभकामनाओं पर लालू यादव का अधिकार तो बनता ही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 5, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 5:21 PM IST

पटना: सिंगापुर में लालू यादव के किडनी का सफल प्रत्यारोपण (Lalu Yadav Kidney Transplant ) होने पर आरजेडी ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को औपचारिक रूप से जानकारी दी. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया के माध्यम से उनके सफल ऑपरेशन की जानकारी दी. जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के सेहत का समाचार सुनकर सभी लोग खुश हैं. लालू यादव का जीवन देश के लिए बहुत कीमती है. प्रकृति ने उन्हें जो काम सौंपा है, उस काम के लायक बनाकर प्रकृति उन्हें हम लोगों के बीच वापस भेजेगी.

ये भी पढ़ें- लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांटः तेजस्वी ने ट्वीट कर लोगों को दुआओं के लिए दिया साधुवाद

लालू यादव का सफल ऑपरेशन: जगदानंद सिंह ने कहा कि उनकी शुभकामनाओं का अधिकार लालू प्रसाद को है. उनके लिए शुभकामनाएं व्यक्त करना हमारा दायित्व है. हम सभी की शुभकानाएं उनके साथ हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू यादव के साथ उनके परिवार, आमजन, गरीब, मजदूर, किसान के साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की शुभकामनाएं उनके साथ हैं. लालू यादव ने देश की राजनीति को दिशा दी है. संघर्ष क्या होता है? सामाजिक न्याय की लड़ाई क्या होती है? उसके प्रतीक बन कर लालू यादव उभरे. लालू प्रसाद एक व्यक्ति, एक परिवार और एक पार्टी के नहीं है. ऐसे व्यक्तित्व के रूप में सिंगापुर में आज उनका सफल ऑपरेशन है.

''उनके साथ शुभकामनाएं और दुआएं हैं. स्वस्थ होकर बचे हुए संघर्ष के लिए लालू प्रसाद का जीवन इस देश के लिए बहुत कीमती है. प्रकृति ने उनके लिए जो काम सौंपा है. उस काम के लायक प्रकृति बना करके हम लोगों के बीच वापस भेजेगी.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

बेटी रोहिणी ने लालू यादव को दान की एक किडनी: गौरतलब है किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादवकी किडनी का ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) हो गयी है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट की. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट के मुताबिक दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल लालू को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 5, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details