पटना : जेपी आंदोलन को लेकर आज के ही दिन देश में आपातकाल लगाया गया था. इसको लेकर आज चर्चा भी तेज है जहां एक ओर बीजेपी के नेता नीतीश और लालू यादव को कांग्रेस के गोद में चले जाने की बात कहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा की हमारी लड़ाई उस समय में किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं थी, सरकार के नीति के खिलाफ लड़ाई थी.
ये भी पढ़ें-Bihar News: NDA के सामने PDA, विपक्षी महागठबंधन का नया नाम तय, शिमला में होगी घोषणा
''अभी जो समय है वो आफत काल का है. अभी देश में आफत काल है. इसकी लड़ाई लड़ने के लिए हम लोग एक मंच पर आए हैं. देश में क्या हो रहा है? संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है. तानाशाह सरकार कुछ सुन नहीं रही है. विपक्ष को सदन में बोलने नही. दिया जाता है.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
देश पर आज आफत काल: जगदानंद सिंह ने कहा कि देश पूंजीपति के हाथों में है. किसान, गरीब, मजदूर और आम जनता परेशान है. लेकिन, इनको इससे कुछ लेना देना नहीं है. लगातार मंहगाई बढ़ रही है. ये कहते हैं कि देश आगे बढ़ रहा है. इनका नजरिया कुछ और ही है. बीजेपी दंगाई पार्टी है, ये जनता भी समझ चुकी है. जिस तरह देश को बीजेपी चला रही है, उससे बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है, लोग आफत में हैं. इसीलिए, हमलोग इसे आफत काल कहते हैं.
'जनता की आवाज पर एकजुट हुईं पार्टियां' : उन्होंने कहा कि इस माहौल को लेकर सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं. आरजेडी ने कहा कि जनता की आवाज पर जो सभी विपक्षी पार्टी एकजुट हुए हैं और आगे भी हो रहे हैं, इसका प्रभाव अगले चुनाव में भी दिखेगा. जनता, जो आफत में है, उसका आफत छंटेगा. देश की जनता ने इस बार मोदी को गद्दी से हटाने का मन बनाया है, वह पूरा होगा.