बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD प्रवक्ता बोले-धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती BJP, महागठबंधन को कर रहे बदनाम - etv bharat bihar news

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ललन पासवान के बयान और अति पिछड़ा आयोग गठन मामले पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला (Shakti Singh Yadav attack on BJP) किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग किसी भी धर्म को मानने वाले नहीं हैं. सिर्फ उन्माद फैलाने में ही विश्वास रखती है. आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि जो काम वर्तमान में महागठबंधन की सरकार कर रही है वह भाजपा के मंत्री नहीं कर पाए.

RJD प्रवक्ता
RJD प्रवक्ता

By

Published : Oct 20, 2022, 4:46 PM IST

पटनाःबीजेपी विधायक ललन पासवान द्वारा लक्ष्मी पूजा पर दिये गये बयान पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू है. आरजेडी ने ललन पासवान के इस बयान पर भाजपा को कटघरे में (Shakti Singh Yadav attack on BJP) खड़ा कर दिया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग किसी भी धर्म को मानने वाले नहीं है यह पार्टी सिर्फ उन्माद फैलाने में ही विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को हिम्मत है तो ललन पासवान को पार्टी से निकाल कर दिखाएं. आपको बताते चलें कि कल बुधवार काे बीजेपी विधायक ललन पासवान ने कहा था कि मुस्लिम धर्म के लोग लक्ष्मी की पूजा (Lalan Paswan Laxmi Puja controversy) नहीं करते हैं तो क्या वो करोड़पति और अरबपति नहीं हैं.

इसे भी पढ़ेंः EBC आयोग में RJD को नहीं मिली जगह, BJP बोली- CM नीतीश ने सहयोगी दलों को दिखाया आईना

असंतोष पर राजद ने दी सफाईः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा आयोग गठन और जदयू कोटे से अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त करने के मामले पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह सामूहिक फैसला है. मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से बात करके ही आयोग का गठन किया है. यदि आरजेडी में कोई नेता असंतुष्ट है तो वह इस मामले में बोलने के लिए अधिकृत नहीं है. बता दें कि एक निजी चैनल पर आरजेडी के विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी द्वारा असंतोष व्यक्त करने के बाद राजद की तरफ से सफाई दी गयी है.

महागठबंधन के नेताओं ने आयोग का गठन कियाः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अति पिछड़ा आयोग को लेकर भाजपा के लोग जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. महागठबंधन के सभी नेताओं ने मिलकर इस आयोग का गठन किया है. सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है. जो आयोग बनाया गया है कहीं न कहीं इस आयोग की जो रिपोर्ट आएगी उसी के तहत नगर निकाय के चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी समाज के लोगों के आरक्षण की हकमारी महागठबंधन की सरकार नहीं करेगी. भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ बरगलाने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिए नगर निकाय चुनाव का मुद्दा बना रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'अति पिछड़ा आयोग में कई खमियां, लालू के इशारे पर बने आयोग से नहीं होगा EBC का कल्याण'


आरक्षण के मुद्दे पर सरकार काम कर रहीः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर जो काम वर्तमान में महागठबंधन की सरकार कर रही है वह भाजपा पहले से नहीं कर सकी, जबकि उन्हें की पार्टी के मंत्री थे. तब पंचायत चुनाव कराया गया उसमें कितना अति पिछड़ा के आरक्षण का इन लोगों ने पालन किया था. इससे पहले नगर निकाय के चुनाव हुए तब बीजेपी के ही मंत्री नगर विकास विभाग में थे, उन्होंने कितना पालन करवाया. इन सब बातों का जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए. अति पिछड़ा के सम्मान के लिए बिहार में आयोग का गठन कर दिया गया है.

"अति पिछड़ा आयोग को लेकर भाजपा के लोग जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. महागठबंधन के सभी नेताओं ने मिलकर इस आयोग का गठन किया है. सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है. जो आयोग बनाया गया है कहीं न कहीं इस आयोग की जो रिपोर्ट आएगी उसी के तहत नगर निकाय के चुनाव करवाए जाएंगे"- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details