पटना: बिहार में बारिश से ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. राजधानी पटना समेत ज्यादातर इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) कर जायजा ले रहे हैं. वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण के बावजूद बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं पहुंच रहा है. इस आपदा के घड़ी में अधिकारी केवल लूट कर रहे हैं. सीएम के पहुंचने पर लोगों को जो प्लेट मिलती हैं, उनके जाने के बाद अधिकारी जनता के हाथों से छीन लेते हैं.
ये भी पढ़ें- राबड़ी आवास पहुंचे 'नाराज' जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव से कर रहे मुलाकात
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के दर्जनों जिलों में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सरकार जो राहत कार्य चला रही है, उससे लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री के हवाई सर्वेक्षण से कोई फायदा नहीं है. अधिकारी जगह-जगह पर बाढ़ राहत को लेकर लूट मचा रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद राहत शिविरों का दौरा तो कर रहे हैं लेकिन अफसरशाही इतना हावी है कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद राहत केंद्र में रह रहे लोगो की प्लेटें तक छीन जाती हैं. ये अमानवीय घटना बाढ़ पीड़ितों के साथ हो रही है. अधिकारी क्या कर रहे हैं, मुख्यमंत्री को इसको देखना चाहिए.