बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का वार- 'RSS की विचारधारा पर चलने लगी JDU, बौखलाहट में हैं आरसीपी सिंह'

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू के भी कई नेता बीजेपी की नीति से नाखुश नजर आते हैं. लेकिन फिर भी सत्ता के लोभ में जेडीयू आरएसएस की विचारधारा पर हामी भरती नजर आती है.

rjd-spokesperson-attacked-jdu

By

Published : Aug 10, 2019, 5:08 PM IST

पटना: आरजेडी ने जेडीयू पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि सांसद आरसीपी सिंह पर बीजेपी लगातार दबाव डाल रही है. इसके चलते वो बौखलाहट में दिख रहे हैं. इसके चलते वो अपनी विचारधारा छोड़कर आरएसएस की विचारधारा के साथ हैं और उनकी पार्टी भी इसी विचारधारा में चल रही है.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू पर दबाव बनाया है. इसके चलते आर्टिकल 370 का जेडीयू ने पहले तो विरोध किया लेकिन बाद में बयान बदलकर उसी के साथ हो गए. कहीं न कहीं उससे जेडीयू के अधिकांश नेता बौखलाहट में आ गए हैं. यही कारण है कि वो सभी मीडिया के सवाल पूछने पर भी भड़क जाते हैं.

आरजेडी प्रवक्ता का बयान

नाखुश है लेकिन करें भी क्या- चितरंजन
चितरंजन ने कहा कि आज जनता दल यूनाइटेड ऐसी पार्टी के साथ है, जो कि न लोहिया को मानती है और न ही महात्मा गांधी को. वो पार्टी न ही बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को मानती है. लेकिन आज दबाव में आकर जनता दल यूनाइटेड को भारतीय जनता पार्टी के विचार को मानना पड़ रहा है. जिस तरह का समय-समय पर शीत युद्ध की स्थिति बीजेपी और जदयू के बीच बनती है. निश्चित तौर पर गठबंधन में दरार है. जेडीयू के भी कई नेता बीजेपी की नीति से नाखुश नजर आते हैं. लेकिन फिर भी सत्ता के लोभ में जेडीयू आरएसएस की विचारधारा पर हामी भरती नजर आती है.

दबाव में ही किया था गठबंधन- आरजेडी
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सत्ता के लोग नहीं, जनता दल यूनाइटेड के नेता आजकल बीजेपी के विचारधारा को उचित ठहराते हैं. दिखावे के लिए भले ही विरोध कुछ भी करें लेकिन आर्टिकल 370 हो या तीन तलाक का मामला हो. सबको ठीक कहते नजर आते हैं. साफ साफ यह भी कहते हैं कि जब कानून बन गया तो सम्मान करना चाहिए. इससे साफ है कि ये आरएसएस का ही दबाव है, जिसके कारण वो उनके नीति और सिद्धांतों को मानते नजर आते हैं और बाद में बौखला जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details