पटना:चौकीदार चोर और लालू को साजिश के तहत जेल भेजे जाने के नारों के बावजूद राजद बुरी तरह से बिहार में हार रही है. ऐसे में राजद प्रवक्ता इसका ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं और ईवीएम में गड़बड़ी का हवाला दिया है. राजद ने कहा है कि यह सबकुछ चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी ने फिक्स कर रखा था.
RJD का हमला
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने तमाम तरह का प्रोपगेंडा बनाया. उन्हें पता था कि हमें जो जनादेश की डकैती करनी है . उसके लिए उन लोंगों ने शतरंज की पूरी गोटिंयां बिछाईं. बस चुनाव आयोग को उसका फेयर करना था. जब हमने इलेक्शन कमीशन से ईवीएम और वीवीपैट की पर्ची मिलाने की बात कही तो उसे खारिज कर दिया गया.