पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस आरजेडी में तनातनी जारी है. कल दिल्ली से पटना लौटे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के बयान पर आरजेडी ने अपना रुख कड़ा कर लिया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस को अपनी हठधर्मी छोड़ कर एनडीए को हराने में लगना चाहिए.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल को एनडीए को हराने में शक्ति लगानी चाहिए. लेकिन वह तेजस्वी यादव के ऊपर सवाल खड़ा करने में शक्ति लगा रहे हैं. शक्ति सिंह गोहिल को बिहार की वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं है. साथ ही मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता किसी और के इशारे पर काम कर रहे हैं. महागठबंधन की गांठ को कमजोर करने में लगे हैं.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी. कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए हठधर्म
एक तरफ एनडीए जहां सीट शेयरिंग को लेकर आपसी सहमति बनाने में जुटा हुआ है तो वहीं महागठबंधन में कांग्रेस-आरजेडी एक-दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं. कल दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर जो बयान दिया था उस बयान को लेकर आरजेडी ने अपना कड़ा तेवर कर दिखाया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को अपनी हठ धर्म छोड़ देनी चाहिए और एनडीए को हराने में लगनी चाहिए.
तेजस्वी यादव के नाव पर सवार होना चाहती है जनता
मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं वह गठबंधन के लिए ठीक नहीं है. कांग्रेस पार्टी के नेता जितना बयान बाजी कर रहे हैं, गठबंधन की सेहत पर उतना ही असर पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन पटना आकर 243 सीट पर तैयारी की बात कह रहे थे, जो गठबंधन के सेहत के लिए ठीन नहीं था. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को बिहार की जमीनी हकीकत पता नहीं है. बिहार की 12 करोड़ जनता तेजस्वी यादव की नाव पर सवार होने वाली है, जो इस नाव में छेद करने की कोशिश करेगा जनता उसे ढूबो देगी.