बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों की मौत के बाद सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे- आरजेडी - bihar vidhansabha

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि हम लोग को शुरू से कहते थे कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी नेता पहुंच जाएंगे. तेजस्वी आ गए हैं. मुजफ्फरपुर में जो 200 बच्चों की जान गई है, उसपर सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे.

प्रवक्ता शक्ति यादव

By

Published : Jul 1, 2019, 11:23 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना में दस्तक दे चुके हैं. ऐसे में मानसून सत्र के दूसरे दिन तेजस्वी यादव का होना आरजेडी के लिए राहत भरी खबर है. इस मौके पर आरजेडी सरकार को मुजफ्फरपुर मामले में घेरने की पूरी कोशिश करेगी. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का कहना है कि मुजफ्फरपुर में हुए बच्चों की मौत पर सरकार को जवाब देना होगा.

'मुजफ्फरपुर मामले में सरकार दें जवाब'
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि हम लोग को शुरू से कहते थे कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी नेता पहुंच जाएंगे, तेजस्वी आ गए हैं. मुजफ्फरपुर में जो 200 बच्चों की जान गई है, उस पर सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे. विपक्ष और महागठबंमधन के टूट के सवाल पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मीडिया में इस बात को ज्यादा उछाला गया है. महागठबंधन आज भी अटूट है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

सत्ता पक्ष से होगा सवाल- RJD
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के पटना से बाहर रहने को लेकर लगातार सत्ता पक्ष के लोग आरजेडी पर निशाना साध रहे थे. लोकिन, अब तेजस्वी यादव पटना वापस आ गए हैं. अब कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि एनडीए सरकार को तेजस्वी विभिन्न मुद्दों पर घेरने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details