पटना:राजधानी पटना को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. वहां कोरोना मरीजों की जांच को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. मरीजों और उनके परिजनों द्वारा कुव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. इस बीच गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एनएमसीएच पहुंचे और वहां स्थितियों का जायजा लिया.
NMCH की शर्मनाक तस्वीर आई सामने, तब टूटी स्वास्थ्य मंत्री की नींद : RJD - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एनएमसीएच पहुंचे और वहां स्थितियों का जायजा लिया. वहीं मंगल पांडे के दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसते हुए कहा कि जब शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, तब स्वास्थ्य मंत्री की नींद टूटी है.
वहीं मंगल पांडे के दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसते हुए कहा कि जब शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, तब स्वास्थ्य मंत्री की नींद टूटी है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमारी पार्टी अत्यंत चिंतित है.
बिहार के अस्पतालों की स्थिति जर्जर
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा-मधुबनी के दौरे पर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य मंत्री को लेकर कई सवाल किए थे. तेजस्वी यादव ने इस दौरे पर कहा था कि आखिर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कहां हैं. तब स्वास्थ्य मंत्री को होश आया कि उन्हें खुद अस्पताल जाना चाहिए. लेकिन अब पछताए होत क्या. राजद नेता ने कहा कि बिहार के अस्पतालों की स्थिति जर्जर है. आम लोग परेशान हैं. मरीजों की जान जा रही है और सरकार चैन की बंसी बजा रही है.