बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नहीं थम रहा पोस्टर वार, अब 'अंधेर नगरी वाली चौपट सरकार' - poster against jdu

इस पोस्टर में एक स्लोगन लिखा गया है. 'पाखण्डी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार'. उसके साथ-साथ सरकार पर तंज करते हुए पोस्टर में लिखा कि' लूट खसोट और धोखाबाजी करती सरकार, घुप्प अंधेर नगरी वाली है ये चौपट सरकार' लिखा हुआ है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 28, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:58 AM IST

पटना: बिहार में पोस्टर वार जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष इन दिनों पोस्टर के माध्यम से एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. आरजेडी ने एक बार फिर एनडीए पर हमला करते हुए एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर बिहार को तोड़ने का आरोप लगाया है.

इस पोस्टर में एक स्लोगन लिखा गया है. 'पाखण्डी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार'. उसके साथ-साथ सरकार पर तंज करते हुए पोस्टर में ' लूट खसोट और धोखेबाजी करती सरकार, घुप्प अंधेर नगरी वाली है ये चौपट सरकार' लिखा है. बता दें कि आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये पोस्टर ट्वीट किया है.

पटना से अरविंद की रिपोर्ट

आरजेडी का सरकार पर तंज
इस पूरे मामले में आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस पोस्टर वार की शुरुआत पहले जेडीयू ने की थी. जिसका हमने जवाब दिया है. आरजेडी नेता ने कहा कि इस पोस्टर में देख लीजिए कि बिहार में किस तरह से कुर्सी के लिए लड़ाई हो रही है.

एक दूसरे के पलटवार में लग रहे पोस्टर
एक तरफ जहां जेडीयू की ओर से आरजेडी के खिलाफ पोस्टर जारी कर आरजेडी पर निशाना साधा जाता है. तो उसके जवाब में आरजेडी भी जमकर हमला बोलती है. मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में पोस्टर वार के जरिए एक दूसरे पर हमला कर सियासत साधना किताना सफल साबित होता है.

बिहार में जारी है पोस्टर वार
आपको बता दें कि इससे पहले पहले जेडीयू ने '15 साल भय बनाम 15 साल भरोसा' का पोस्टर लगाया तो उसके जवाब में आरजेडी ने 'झूठ और लूट एक्सप्रेस' का पोस्टर लगाया. आलम ये है कि ये सिलसिला लगातार चलता रहा. बिहार में दोनों पार्टियां खुद को बेहतर साबित करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दी है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details