बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का नीतीश पर तंज- काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा, बस टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा - नीतीश कुमार

आरजेडी के नए पोस्टर में नीतीश कुमार पर झूठ के सहारे राजनीति करने और अपने काम का हिसाब नहीं देने को लेकर हमला बोला गया है.

patna
RJD ने जारी किया नया पोस्टर

By

Published : Feb 8, 2020, 12:30 PM IST

पटनाः बिहार आरजेडी-जेडीयू के बीच पोस्टरवार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आरजेडी ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. नया पोस्टर इस बार पार्टी कार्यालय के बजाय 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के ठीक सामने लगाया गया है.

राबड़ी देवी के आवास के ठीक सामने नया पोस्टर लगाया गया है. उसमें साफ तौर पर नीतीश कुमार की मार्केटिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं. पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि मुख्यमंत्री ने खुद क्या काम किया वह नहीं बता रहे बल्कि लोगों को 15 साल का काल्पनिक डर दिखाकर डरा रहे हैं. वहीं, सरकारी खर्च पर नीतीश कुमार पब्लिसिटी करके जनता को भरमा रहे हैं. ऐसा आरोप इस पोस्टर के जरिए लगाया गया है.

देखिये रिपोर्ट

राबड़ी आवास पर आरजेडी की बैठक
बता दें कि आज आरजेडी के विधायक दल की बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हो रहा है. इस बैठक के ठीक पहले पोस्टर के जरिए एक बार फिर नीतीश कुमार पर प्रहार किया गया है. तेजस्वी यादव इस बैठक में मौजूद रहेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद भी 9 फरवरी को नये जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. जबकि 10 फरवरी को वे नई प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के साथ भी बैठक करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details