पटनाःबिहार में पोस्टर और स्लोगन के जरिए सभी पार्टी जनता तक अपनी बातों को पहुंचाते हैं. बुधवार को राजद कार्यालय में मुख्य पोस्टर को बदला गया (RJD Release Poster Of Lalu Tejashwi ) है. राजद की ओर से नये स्लोगन के साथ लालू और तेजस्वी की लगी तस्वीर को लगाया गया है. राजद ने इस बार बिहार को राष्ट्र गौरव बनाने की बात कही है. स्लोगन में लिखा गया है- "एक ही लक्ष्य एक ही विचार, राष्ट्र का गौरव बने बिहार". इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव की तस्वीर लगी है तो एक तरफ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है. पोस्टर में पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर भी स्पष्ट संदेश है.
ये भी पढ़ें- 'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', पोस्टर के जरिए RJD का PM मोदी पर वार
विकसित बिहार का सपनाःविकसित भारत तब हो होगा, जब विकसित बिहार होगा. पोस्टर के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है की बिहार को राजद विकसित कर रहा है और बिहार का विकास निरंतर जारी रहेगा. पोस्टर के जरिए राजद की ओर से संदेश देने की कोशिश की गई है कि बिहार में महागठबंधन सरकार जो काम कर रही है, राजद उसके कंधे से कंधे मिलाकर साथ दे रहा है. और बिहार को विकसित करके दिखाएगा और राष्ट्र गौरव भी बनाएगा.
पोस्टर के माध्यम से भाजपा को भी जवाबःराष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में मुख्य पोस्टर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को भी जवाब देने का प्रयास किया गया. नई सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय जनता दल को लेकर कई तरह की बयान बाजी भाजपा की ओर से की जा रही है. पोस्टर के माध्यम से जवाब एक साथ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कई संदेश दिया गया है. पोस्टर के जरिए यह भी बताने की कोशिश की गई है कि महागठबंधन में एकजुटता है और वर्तमान सरकार अच्छे तरीके से काम कर रही है. और विकास का काम जो बिहार में होना है, वह निरंतर हो रहा है. कुल मिलाकर देखें तो राष्ट्रीय जनता दल ने स्लोगन के जरिए लोगों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की है कि हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है बिहार में विकास करना और जब बिहार विकसित होगा तो राष्ट्र का गौरव बनेगा.
ये भी पढ़ें- RJD का पोस्टर प्रहार: कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश कुमार .. लेकिन 'झुकेगा नहीं...'