पटनाःबिहार विधानसभा का आज 14 वां दिन है. यहां लगातार चौथे दिन बाढ़ को लेकर आरजेडी विधायकों ने प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार सिर्फ हवा हवाई दावे ही कर रही है. जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है. बाढ़ में लाखों लोग प्रभावित हैं और राहत के नाम पर कुछ भी नहीं है.
सदन में विपक्ष का सरकार पर आरोप, कहा- बाढ़ को लेकर सरकार के सारे दावे हवा-हवाई - monsoon session
बाढ़ राहत कार्य को लेकर विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ वादे किए जा रहे हैं. जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है.
बाढ़ को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
राज्य में आई बाढ़ को लेकर राजद के सदस्यों ने आज विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि राज सरकार सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है. जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हो रहा है. सांप काटने और बिच्छू काटने का कोई इंजेक्शन हॉस्पिटल में उपलब्ध नहीं है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सांप-बिच्छू काटने के अलावा महामारी से भी लोग मर रहे हैं. किसी भी हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं है.
बाढ़ पीड़ितों को समाग्री देने की मांग
राज्य सरकार जितने भी दावे बाढ़ पीड़ितों को लेकर करे, लेकिन विपक्ष कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. विपक्ष का कहना है कि सारे दावे हवा-हवाई हैं. राजद नेताओं ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों तक राहत समाग्री पहुंचाई जाए. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को सदन में बाढ़ पर वक्तव्य दिया था. इसके बावजूद विपक्ष इसे नहीं मान रहा है. राजद नेताओं का कहना है कि जमीन पर कुछ नहीं हो रहा है.