बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद उद्योगों को शुरू करने की मांग को लेकर RJD का विधानसभा पोर्टिको में हंगामा

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 11वें दिन आरजेडी के सदस्यों ने बंद उद्योगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. और चीनी मिलों को फिर से चालू करवाने की मांग उठाई.

rjd protest in bihar assembly
rjd protest in bihar assembly

By

Published : Mar 5, 2021, 1:56 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में बजट सत्र के विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और कई मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है. आज 11वें दिन आरजेडी के सदस्यों ने बंद उद्योगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधानसभा पोर्टिकोमें आरजेडी ने हंगामा किया और बंद पड़े चीनी मिलों को चालू कराने की मांग की.

यह भी पढ़ें- बजट सत्र का 11वां दिन:बिहार में बंद पड़े उद्योग धंधों को लेकर CPI ML ने जमकर किया हंगामा

आरजेडी का हंगामा
विधानसभा पोर्टिको में आरजेडी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार रोजगार देने की सिर्फ घोषणा करती है और बियाडा की जमीन कॉर्पोरेट घरानों को बांट देती है. आरजेडी ने सरकार पर उद्योगों की अनदेखी का आरोप लगाया.

नीतीश ने सत्ता में आने पर कहा कि हम बिहार को विकसित बनाएंगे. जानकर आश्चर्य हुआ कि बियाडा की जमीन जो किसानों से ली गई, उसे कॉर्पोरेट घरानों को बेच दिया गया और वहां मॉल खोल दिये गए. वहां कोई उद्योग नहीं चल रहा. हमारी मांग है कि बंद चीनी मिलों को जल्द से जल्द खोला जाय ताकि वहां रोजगार मिल सके- राहुल कुमार, राजद विधायक

RJD का विधानसभा पोर्टिको में हंगामा

विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान आरजेडी ने कहा कि उद्योगों को शुरू करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है. बिहार के नौजवान बेरोजगार हैं. बिना उद्योग धंधा लगाये लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा.

विपक्षी सदस्यों का जारी है प्रदर्शन
बजट सत्र में माले, कांग्रेस और आरजेडी के सदस्य अपराध, किसान और मजदूरों के साथ ही रोजगार के सवाल पर लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. आज भी विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार को घेरने की पूरी कोशिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details