पटना: प्रदेश मेंबढ़ती महंगाई (rising inflation in bihar) को लेकर बिहार विधानसभा (Ruckus In Bihar Assembly ) में आज राजद (RJD protest in bihar Assembly) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. राजद के विधायको ने साफ साफ कहा कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम को अगर सरकार वापस नहीं लेती है तो राजद पूरे बिहार में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा. राजद विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra on inflation in bihar) ने कहा कि देश को पूंजीपतियों के हाथ में दे दिया गया है और मनमाने तरीके से उद्योगपति सभी सामानों के दाम बढ़ा रहे हैं.
पढ़ें- बोलीं राबड़ी देवी- 'अपराध रोकने में नीतीश कुमार विफल हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए'
बढ़ती महंगाई पर राजद का प्रदर्शन: राजद के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता मंहगाई से त्रस्त है और सरकार अपने में मस्त है. लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाने पीने का सामान मंहगा हो रहा है. जनता परेशान है. विपक्ष लगातर इस मामले को सदन में भी उठा रहा है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.
"आज हमलोग सदन में सरकार से इस मुद्दे पर बहस करने को कह रहे हैं तो सरकार भाग रही है. अब सड़क पर उतरकर मंहगाई के विरोध में हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे. जबतक सरकार मंहगाई पर रोक नहीं लगाती है तबतक राजद का आंदोलन जारी रहेगा."- भाई वीरेंद्र, राजद विधायक