पटना: राष्ट्रीय जनता दल का नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ धरना शुरू हो गया है. राजधानी के गांधी मैदान में जेपी गोलंबर के सामने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में बुधवार को धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजद का ये भी दावा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और रालोसपा स्थापना में उनका साथ देगी. कांग्रेस भी बुधवार को ही गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ धरना का आयोजन कर रही है.
'दिल्ली तक करेंगे धरना प्रदर्शन'
राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि देश में नागपुरिया कानून नहीं चलेगा और निश्चित तौर पर हम इस बिल का पुरजोर विरोध करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे. ललित यादव ने कहा कि शुरू से ही हम लोग नागरिक संशोधन बिल का विरोध करते आ रहे हैं और सड़क से लेकर सदन तक हमारा विरोध जारी रहेगा.