बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में ट्रैक्टर के साथ सड़क पर प्रदर्शन करेंगे तेजस्वी यादव - patna news

नए कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन उत्तर भारत के कई इलाकों में चल रहा है. अब इसकी आंच बिहार तक पहुंच सकती है. RJD ने इस मुद्दे को लपक लिया है.

सस
सस

By

Published : Sep 25, 2020, 7:56 AM IST

पटना : आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कृषि विधेयक के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे. पार्टी ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. पटना में यह प्रदर्शन प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चैराहा होते हुए जिला मुख्यालय में समाप्त होगा.

कांग्रेस भी करेगी बिल का विरोध
बिल को किसान विरोधी बताते हुए राजद ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी इसका विरोध करने की घोषणा की है. राजद के विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. वह अपने आवास से सुबह 9:00 बजे किसानों और समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए पार्टी कार्यालय तक जाएंगे. :तय कार्यक्रम के मुताबिक 11:00 बजे से पार्टी कार्यालय से राजद के नेता और कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहा होते हुए जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'गरीब और किसान विरोधी फैसला'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है. तेजस्वी कहा है कि लोकसभा में एकतरफा तीन कृषि विधेयकों का पास कराना किसानों के हाथ काटने जैसा है. उन्होंने केंद्र सरकार से किसान विरोधी अध्यादेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष इसी मांग के साथ सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर किसान बिल का विरोध करेंगे.

'अन्नदाताओं को फंडदाताओं के हाथों की कठपुतली बना दिया'
तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फंडदाताओं के हाथों की कठपुतली बना दिया है. तेजस्वी ने कहा कि जितनी हड़बड़ी में खेती बिल पास करवाया गया है, उससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्तीभर भी परवाह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details