पटना : आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कृषि विधेयक के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे. पार्टी ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. पटना में यह प्रदर्शन प्रदेश कार्यालय से शुरू होकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चैराहा होते हुए जिला मुख्यालय में समाप्त होगा.
कांग्रेस भी करेगी बिल का विरोध
बिल को किसान विरोधी बताते हुए राजद ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी इसका विरोध करने की घोषणा की है. राजद के विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. वह अपने आवास से सुबह 9:00 बजे किसानों और समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए पार्टी कार्यालय तक जाएंगे. :तय कार्यक्रम के मुताबिक 11:00 बजे से पार्टी कार्यालय से राजद के नेता और कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहा होते हुए जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे.