पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) को चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले (Doranda Treasury Case) में 5 साल की सजा सुनाई गई है. फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा, इससे उनके समर्थकों में मायूसी है. इस बीच सजा के बाद लालू यादव ने ट्वीट किया (Lalu Yadav Tweeted After Sentence) है. जिसमें उन्होंने कहा कि ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा. साथ ही ये भी कहा कि साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें.
ये भी पढ़ें: डोरंडा मामले में लालू को सजा: अब कम से कम इतने दिन रहना होगा सलाखों के पीछे
लालू ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'अन्याय असमानता से, तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से, लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा. डाल कर आँखों में आँखें, सच जिसकी ताक़त है. साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें.'
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है. वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है. ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा. लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा.'
आपको बता दें कि चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में (Doranda treasury case) दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों को विशेष सीबीआई अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सजा सुना दी है. कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई है. साथ ही उनके ऊपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. रांची में सीबीआई के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Fodder Scam: चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख जुर्माना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP