बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Yadav की BJP को दो टूक - 'सौहार्द बिगाड़ना चाह रही बीजेपी लेकिन 2024 में उसका बिगड़ने वाला है' - स्वास्थ्य कारणों से लालू दिल्ली रवाना

चारा घोटाला में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ईडी के द्वारा उनकी संपत्ति कुर्क लेने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है लेकिन ऐसा नहीं होगा अब बीजेपी का... पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 5:04 PM IST

लालू यादव का बीजेपी पर प्रहार

पटना : दिल्ली रवाना होने से पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादवने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, इस बार बीजेपी का हालत बिगड़ जाएगा. बता दें कि लालू यादव को अपने स्वास्थ्य कारण से दिल्ली जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Lalu Yadav और उनके परिवार पर ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार और गाजियाबाद की संपत्ति अटैच

'बीजेपी का बिगड़ने वाला है..' : बता दें कि, जब से नीतीश की अगुवाई में INDIA अस्तित्व में आया, तब से बिहार को बजेपी को अस्थिर करना चाहती है? इसको लेकर जब लालू यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बीजेपी को सौहार्द बिगाड़ने वाली पार्टी कहा और ये भी बता दिया कि उनके नए गठबंधन I.N.D.I.A. की वजह से बीजेपी की हालत 2024 में खस्ता होने वाली है.

"सांप्रदायिक शक्ति बिगाड़ना चाहता है लेकिन बिहार में बिगड़ने वाला नहीं है, बिगड़ने वाला है भाजपा का" -लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, आरजेडी

स्वास्थ्य कारणों से लालू दिल्ली रवाना: लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लंबे समय बाद हाथ में बैडमिंटन लेकर कोर्ट पर दिखे थे. इसके पहले भी लालू यादव तेज प्रताप के छात्र राजद की बैठक में मंच पर बैठे हुए थे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव धीरे-धीरे बिहार और देश की राजनीति में सक्रिय होते जा रहे हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव अक्सर रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाते हैं.

मुश्किल में लालू यादव : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. इस बार रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने शिकंजा उनपर कसा है. प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया है. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव पर ईडी का शिकंजा कस गया है. हालांकि लालू यादव बिहार की राजनीति में फिर से वापसी कर रहे थे. हर मुद्दे पर उनका बयान आता था. यहां तक INDIA गठबंधन की अब तक हुई बैठकों में लालू यादव सशरीर शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details