बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने NDA सरकार को बताया 'दशानन रावण', किया आह्वान- '..आइए इसे उखाड़ फेंकते हैं'

बिहार की एनडीए सरकार को प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने रावण के रूप में दिखाया है. जिसमें महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और बलात्कार जैसी अन्य घटनाओं को दिखाते हुए जनता से सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

rjd-poster-of-bihar-nda-government
rjd-poster-of-bihar-nda-government

By

Published : Oct 15, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Oct 15, 2021, 12:48 PM IST

पटनाःदेशभर में आज अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक हिंदुओं का त्योहार विजयादशमी (vijayadashmi) धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग इस अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा(Lord Durga) की पूजा-आराधना में लगे हैं. वहीं, आरजेडी (RJD) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें बिहार की एनडीए सरकार को रावण के रूप में दिखाया गया है.

इसे भी पढ़ें- Dussehra 2021: पीएम मोदी, शाह समेत दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

आरजेडी ने शुभकामनाएं देते हुए दशहरा के मौके पर राज्य वासियों से बिहार से नीतीश-बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है. आरजेडी ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लिखा है 'आइये, 16 वर्षों से नीतीश-भाजपा सरकार के कुकर्मों से राज्य में व्याप्त महंगाई, अपराध, ग़रीबी, बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य-विधि व्यवस्था, घोटाले, अफ़सरशाही, भ्रष्टाचार और बलात्कार जैसी रावण रूपी बुराई का वध करने का संकल्प लें. विजयदशमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश, तेजस्वी सहित कई नेताओं ने प्रदेश वासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

इस पोस्टर में एनडीए सरकार को दशानन रावण के रूप में दिखाया गया है. इसमें से रावण के सभी सिरों को समस्याओं के रूप में दिखाया गया है. इनमें खाद्य महंगाई, अपराध, गरीबी, ईंधन की बढ़ती कीमत, बेरोजगारी, सूबे की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था, घोटाला, बढ़ती बलात्कार की घटनाएं, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था सहित अफसरशाही जैसी समस्याओं को दिखाया गया है.

बता दें कि बिहार की एनडीए सरकार पर आरजेडी शुरू से ही हमलावर रही है. चाहे वो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हों, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हों, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव हों या फिर पार्टी सहित विपक्ष के अन्य नेता हों. सभी की ओर से लगातार एनडीए सरकार पर इन मुद्दों पर हमला बोला जाता रहा है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details