बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांग रही है JDU'

नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर एक बार फिर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जेडीयू केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांग रही है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

By

Published : Jun 5, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:19 PM IST

पटना:विशेष राज्य का दर्जा (special status) देने को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू (JDU) की मांग को लेकर आरजेडी (RJD) ने नीतीश (CM Nitish kumar) सरकार पर सियासी हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रही है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की मीटिंग के बाद बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग तेज

नीति आयोगकी रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी
दरअसल, नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को कई मायनों में फिसड्डी घोषित किया गया है. दूसरी तरफ जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की JDU ने PM मोदी से की मांग, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू को अब बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि बिहार को हर महीने पीछे धकेला जा रहा है. बिहार में डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन फेल हैं. ना तो नीतीश कुमार बिहार को विशेष पैकेज दिलवा सके और ना ही पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा.

Last Updated : Jun 5, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details