पटना: बिहार की राजधानी पटना में विज्ञान भवन स्थित बापू सभागार में शुक्रवार को राजद की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 35 वीं पुण्यतिथि (Karpoori Thakur on death anniversary) मनाई गई. इस कार्यक्रम में शामिल डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 2024 हमारे लिए बड़ी लड़ाई है. हमे इसके लिए तैयार होना होगा और दिल्ली की सत्ता से बीजेपी को हटाना होगा. कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा महागठबंधन सरकार में शामिल राजद के कोटे के तमाम मंत्री, पार्टी के तमाम विधायक विधान पार्षद भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंःBihar News: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का हैदराबाद दौरा रद्द, पूछने पर बताए यह कारण...
वाकई में जननायक थे कर्पूरी ठाकुर: इस मौके पर अपने संबोधन में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा गया. वह वाकई में जननायक रहे. इस समाजवादी राजनीति विचारधारा को आगे बढ़ाने में उनका जो योगदान है, भुलाया नहीं जा सकता. हम सब लोग उनकी अनुयायी हैं. आज के दिन उनको याद ही नहीं करते हैं, बल्कि उनकी विचारधारा पर अमल करते हुए संकल्प भी लेते हैं, जो गैर बराबरी की लड़ाई, सामाजिक न्याय की जो लड़ाई रही है. उसे अंतिम पायदान तक हम लोग मिलकर के पहुंचाएंगे.
जल्द लालू यादव अपने लोगों के बीच होंगेः उन्होंने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन को लेकर लालू प्रसाद काफी उत्साहित हैं. सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद अभी इन्फेक्शन से बचने के लिए लालू प्रसाद दिल्ली में हैं. वह दिल्ली में बैठकर इस कार्यक्रम की जानकारी ले रहे हैं. उनकी इच्छा है कि वह जल्द से जल्द आप लोगों के बीच में आकर के और साथ मिलकर के काम करें. तेजस्वी ने यह भी कहा कि जो लालू प्रसाद को जानते हैं. वह इस बात से वाकिफ है कि अभी उनके मन में क्या चल रहा होगा?
"2024 हमारे लिए बड़ी लड़ाई है. हमे इसके लिए तैयार होना होगा और दिल्ली की सत्ता से बीजेपी को हटाना होगा. कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा गया. वह वाकई में जननायक रहे. इस समाजवादी राजनीति विचारधारा को आगे बढ़ाने में उनका जो योगदान है, भुलाया नहीं जा सकता. इस आयोजन को लेकर लालू प्रसाद काफी उत्साहित हैं. सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद अभी इन्फेक्शन से बचने के लिए वह दिल्ली में हैं. जल्द आपलोगों के बीच होंगे" -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
वंचितों की आवाज थे कर्पूरी ठाकुरः वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर वंचितों की आवाज थे. वंचितों को कभी भी दुख है या तकलीफ हो वहां हम सभी को खड़ा होना है और वंचितों के पक्ष में अपनी आवाज को उठाना है. पूर्व में अन्य वक्ताओं के द्वारा दिए गए अपने बयान का जिक्र करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि सारे अनुभवी साथियों ने अपने अनुभवों को बांटा है. इससे ज्यादा बात कहने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम लोगों ने कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया से जो कुछ भी सीखा है. उसे लालू प्रसाद यादव के द्वारा लागू करते हुए देखा.
" कर्पूरी ठाकुर वंचितों की आवाज थे. वंचितों को कभी भी दुख है या तकलीफ हो वहां हम सभी को खड़ा होना है और वंचितों के पक्ष में अपनी आवाज को उठाना है. हम लोगों ने कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया से जो कुछ भी सीखा है. उसे लालू प्रसाद यादव के द्वारा लागू करते हुए देखा" -जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद