पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी (Bihar Assembly By Election Counting) है, लेकिन आजेडी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को सुबह 9:00 बजे तक पार्टी का कोई भी बड़ा नेता या पदाधिकारी नहीं पहुंचा (Leaders and workers did not reach RJD state office) था. वहां ऑफिस के कुछ कर्मी थे, जो अपनी रोजमर्रा के काम को निपटा रहे थे. आज मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना के दौरान हर किसी की निगाह प्रदेश के तीनों प्रमुख को राजनीतिक दलों पर लगी हुई है. एक तरफ महागठबंधन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी दोनों सीटों पर जीतने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ेंः अनंत सिंह के आवास पर जीत से पहले ही जश्न की तैयारी, महाभोज को लेकर सजा 'दरबार'
मोकामा विधानसभा की काउंटिंग के लिए 50 कर्मियों की तैनाती : पटना के मीठापुर में स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मोकामा विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां मतदान के बाद ईवीएम को लाकर रखा गया है. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.मोकामा विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग (Mokama Assembly by election Counting ) के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात करें तो 50 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 16 मतगणना पर्यवेक्षक और 16 मतगणना सहायक पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 18 मतगणना माइक्रो पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को रिजर्व रखा गया है.