पटना: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. सदन में विपक्ष के नेता के रूप में तेजस्वी यादव हैं. तेजस्वी के पिछले विधानसभा सत्र से गायब रहने के कारण बीजेपी ने राजद पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि वो सदन में जनता के मुद्दों को नहीं उठा पाते हैं.
विपक्ष की भूमिका का सही से निर्वहन नहीं कर पा रही RJD- संजय टाइगर - BJP spokesperson Sanjay Tiger
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी जब सत्ता में थी तो जनहित के कामों को सही ढंग से नहीं कर पाई. अब जब वह विपक्ष में है तो जनता के मुद्दों को भी ठीक से नहीं उठा पाती है. इसी कारण से जनता ने लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी जब सत्ता में थी तो जनहित के कामों को सही ढंग से नहीं कर पाई. अब जब वह विपक्ष में है तो जनता के मुद्दों को भी ठीक से नहीं उठा पाती है. इसी कारण से जनता ने लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया है. उन्होंने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उनको तो राजद अनुकंपा के आधार पर मिला है तो वो सही से कैसे चला पाएंगे? यह राजद के लिए दुर्भाग्य की बात है. वहीं, उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में सरकार लगातार विकास का काम कर रही है. मुख्यमंत्री खुद मंत्रिमंडल के साथ बैठकर सूबे के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं. पूरे राज्य में विकास हो रहा है.
अनर्गल बयानबाजी कर रही विपक्ष
संजय टाइगर ने राजद को लेकर कहा कि प्रदेश की जानता सब कुछ देख रही है. राजद के लोग सुधर नहीं रहे हैं. अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इनको जनता ने जिस काम के लिए चुना है. इसे वो करना चाहिए. नहीं तो जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जबाव देगी. इनको अपना अस्तित्व बचाना भी मुश्किल हो जाएगा.