पटना:राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पुत्री मीसा भारती और बिस्फी के पूर्व विधायक फैयाज आलम के राज्यसभा भेजने के निर्णय के बाद एक बार फिर से राजद के मुस्लिम-यादव (एम-वाई ) समीकरण (RJD MY Politics) को लेकर चर्चा शुरू हो गई. कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव के ए टू जेड की नीति पर पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद का एम वाई समीकरण हावी रहा.
ये भी पढ़ें - Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा
राजद के दोनों प्रत्याशी मीसा भारती तथा फैयाज आलम ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया. लालू के पुत्र और राजद के नेता तेजस्वी यादव पिछले कुछ महीनों से राजद को ए टू जेड की पार्टी बताते रहे हैं. इस दौरान स्थानीय कोटे के विधान परिषद के चुनाव में कई सवर्णों को टिकट थमाकर राजद ने इसके संकेत भी दे दिए थे. कहा जाता है कि बोचहा विधानसभा उपचुनाव में राजद को इसका लाभ भी हुआ था, लेकिन राज्यसभा के चुनाव में राजद ने एकबार फिर अपने परमरागत वोट बैंक से जुड़े लोगों पर विश्वास जताया है.