बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग पहुंचे आरजेडी सांसद मनोज झा, पोस्टल बैलेट की संख्या सार्वजनिक करने की मांग - पोस्टल बैलेट

राजद के सांसद मनोज झा निर्वाचन आयोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और कोरोना संक्रमित कितने लोगों को पोस्टल बैलेट दिया जा रहा है. इसकी जानकारी चुनाव आयोग सभी दलों को दे.

पटना
पटना

By

Published : Oct 17, 2020, 4:54 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे. उन्होंने आयोग मांग किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और कोरोना संक्रमित कितने लोगों को पोस्टल बैलेट दिया जा रहा है. इसकी जानकारी सभी दलों को दी जाए. ताकि सभी को इसकी जानकारी रहे.

आरेजडी सांसद मनोज झा ने आशंका जताई है कि सत्ता में बैठे लोग इसमें गड़बड़ी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने दूसरी मांग में उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर कितना मतदान हुआ है. इसकी जानकारी भी आयोग सभी दलों को उपलब्ध कराए.

देखें पूरी रिपोर्ट

आयोग को मतदान की देनी चाहिए जानकारी
मनोज झा ने कहा कि तीन चरण में चुनाव है और मतदान होने के बाद किस बूथ पर कितना मतदान हुआ. उसकी भी जानकारी विभिन्न दलों को होनी चाहिए. जिससे पारदर्शिता रहे और मतगणना के समय टोटल वोट को मिलाया जा सके, जिससे किसी दल को किसी भी तरह की आशंका नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details