पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में जेडीयू ने सवाल उठाया था कि आरजेडी कैसे 10 लाख रोजगार देगा. वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने जेडीयू और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जेडीयू के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है. इसीलिए वह नौकरी नहीं दे पा रहे हैं. सरकार बदलते ही बिहार वासियों के एक-एक पैसे का हिसाब होगा. उन्होंने कहा कि संविदा की नौकरी मतलब अनिश्चित करियर दाव पर लगी रहेगी. लेकिन हम यह नहीं होने देंगे.
तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो विशेष राज्य के लिए करेंगे आमरण अनशन : RJD - bihar mahasamar 2020
मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री भाषाई संतुलन भी खो रहे हैं. वो नेता प्रतिपक्ष के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार को थकी हुई और उबाऊ सोच नहीं चाहिए. एक अणे मार्ग में 10 नवंबर को चेहरा बदलेगा.
'बिहार परिवर्तन चाहता है'
मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री भाषाई संतुलन भी खो रहे हैं. वो नेता प्रतिपक्ष के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार को थकी हुई और उबाऊ सोच नहीं चाहिए. एक अणे मार्ग में 10 नवंबर को चेहरा बदलेगा. बिहार परिवर्तन चाहता है. उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा में बड़ा घोटाला हुआ है. वहीं उन्होंने जल-जीवन हरियाली योजना में भी घोटाले का आरोप लगाया.
'आमरण अनशन पर बैठेंगे'
मनोज झा ने कहा कि श्मसान में विवाह के गीत मत गाइये नीतीश जी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तू-तड़ाक की जबान देते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अगर मुख्यमंत्री बने तो मुखिया और सरपंच का 60-70 फीसदी मानदेय बढ़ाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए आमरण अनशन पर बैठेंगे.