पटना: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में विपक्ष नए साल में आंदोलन तेज करेगा. राजद ने 5 जनवरी और 11 जनवरी को आंदोलन करने की घोषणा कर दी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 5 जनवरी को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं, 11 जनवरी को पूरे बिहार में महाधरना का आयोजन होगा.
CAA और NRC के विरोध में 5 और 11 जनवरी को आंदोलन करेगी RJD
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ घुसपैठियों के कारण पूरे देश के लोगों को परेशान करने का प्लान बनाया है. इसे देश की जनता समझ चुकी है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ घुसपैठियों के कारण पूरे देश के लोगों को परेशान करने का प्लान बनाया है. इसे देश की जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बिहार में सीएम नीतीश ने सीएए, एनआरसी और एनपीए का समर्थन करके जो भयानक गलती की है. हम उसके खिलाफ लगातार आंदोलन करेंगे, जब तक कि वो अपना फैसला वापस नहीं लेते.
अन्य दलों ने नहीं की है समर्थन की घोषणा
बता दें कि राजद के बिहार बंद के दौरान पार्टी को अपने सहयोगी दलों का भी समर्थन मिला था. हालांकि इस बार अब तक महागठबंधन के किसी अन्य दलों ने राजद के आंदोलन के समर्थन की घोषणा नहीं की है.