बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी से विपरीत रुख अपना रहे RJD MLC संजय प्रसाद, कहा- विकास कार्यों में करेंगे सहयोग - sanjay prasad

राष्ट्रीय जनता दल के तमाम विधान पार्षद जब पार्टी के पक्ष में और सरकार के विरोध में सदन से वॉकआउट करते हैं तो उस वक्त संजय प्रसाद पार्टी लीग से अलग हटकर लगातार सरकार के पक्ष में दिख रहे हैं.

संजय प्रसाद

By

Published : Jul 24, 2019, 9:41 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद में हर रोज विपक्ष के नेता सरकार के जवाब में वॉकआउट कर जाते हैं. यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है. लेकिन, इस दौरान राजद के एक नेता पार्टी से विपरीत तेवर दिखाते हुए सदन में सरकार का पक्ष लेते दिखाई पड़ते हैं. वह सदन की कार्यवाही में मौजूद रहकर मेज थपथपाते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के तमाम विधान पार्षद जब पार्टी के पक्ष में और सरकार के विरोध में सदन से वॉकआउट करते हैं तो उस वक्त संजय प्रसाद पार्टी लीग से अलग हटकर लगातार सरकार के पक्ष में दिख रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

मेज थपथपाते दिखे राजद नेता
बुधवार को भी जब सदन में सुशील कुमार मोदी बजट पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. इस दौरान भी जब राजद के रामचंद्र पूर्वे और सुबोध कुमार समेत तमाम राजद और कांग्रेस पार्षदों ने वॉकआउट किया. तब भी संजय प्रसाद सदन में जमे रहे. वह मेज थपथपा कर सरकार के कदम की सराहना करते रहे.

'विकास कार्यों में रहूंगा साथ'
इस बारे में राजद नेता से पूछने पर उन्होंने स्वीकार भी किया कि वह पार्टी से अलग हटकर काम कर रहे हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक उन पर किसी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है. संजय प्रसाद ने कहा कि वह सरकार के विकास कार्यों में उनके साथ हैं. इस बात का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details