पटना: नए एमवी एक्ट लागू करने को लेकर राजद विधायक सुदय यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार की सरकार ब्यूरोक्रेटस से घिरी हुई है. सीएम नीतीश कुमार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रहे हैं. जिससे जनमानस का नुकसान हो रहा है.
पटना: MV एक्ट पर राजद विधायक ने सरकार को घेरा, बोले- कमजोरों को लूटकर सत्ता में बने रहना असंभव - नीतीश कुमार
राजद विधायक सुदय यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है. नये-नये अधिनियम बनाकर कमजोर लोगों को लूटा जा रहा है. अब केंद्र और राज्य की सरकार सत्ता में ज्यादा दिन नहीं रह सकती.
कमजोर लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना
विधायक ने कहा कि एक ओर जहां स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों का आशियाना तोड़ा गया है. वहीं, अब नए वाहन अधिनियम लागू कर कमजोर वर्ग के लोगों से भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. जो कि गलत है. जनता सब कुछ देख रही है. जनता ने निर्णय ले लिया है कि इस बार फिर से नीतीश कुमार गद्दी पर नहीं बैठने वाले हैं.
एनडीए पर तंज
सुदय यादव ने एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड के साथ-साथ अब बिहार में भी बीजेपी अलग चुनाव लडे़गी. इसीलिए नीतीश कुमार परेशान हैं. वो अपने प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर लगवा रहे हैं. विधायक ने कहा कि केंद्र हो या राज्य की सरकार गरीब विरोधी नियम बनाकर सत्ता में ज्यादा दिन नहीं रह सकती.