बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढी से दोबारा RJD विधायक रेखा देवी को बहुमत, 32162 वोटों से विजयी - विधानसभा चुनाव की तैयारी

मसौढी विधानसभा मे एक बार फिर से राजद के टिकट से रेखा देवी ने जीत हासिल की है. रेखा देवी को कुल मत 98697 मिले और जेडीयू के नूतन पासवान को 66435 वोट मिले. इस प्रकार रेखा देवी एक बार फिर से मसौढी विधानसभा से अपनी जीत हासिल की है.

patna
पटना

By

Published : Nov 11, 2020, 2:26 PM IST

पटना(मसौढ़ी):राजधानी से सटे मसौढी विधानसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी रेखा देवी दूसरी बार राजद के टिकट से विजयी हुई हैं. उन्होंने मसौढी विधानसभा से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के नूतन पासवान से 32162 वोटों से मात दी है. रेखा देवी को 98498 वोट मिले जबकि नूतन पासवान को 66337 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर लोजपा के परशुराम पासवान जिसे 9669 वोट मिले हैं.

दूसरी बार मिली जीत
मसौढी विधानसभा मे एक बार फिर से राजद के टिकट से रेखा देवी ने जीत हासिल की है. बताया जा रहा है कि साल 2015 के हुए चुनाव में राजद के टिकट से रेखा देवी ने 89,657 वोट मिला था. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नूतन पासवान को 50,471 वोट मिले थे. नूतन पासवान उस वक्त हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी से मैदान में थी. लेकिन इस बार जेडियू कि टिकट से चुनाव लडी. इस बार भी जनादेश नहीं मिल पाया और एक बार फिर रेखा देवी से शिकस्त खानी पड़ी. वहीं, तीसरे स्थान पर लोजपा के प्रत्याशी परशुराम पासवान रहे. मसौढी विधानसभा मे इस बार 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान मे अपना किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन इस बार दोबारा रेखा देवी को ही जनादेश मिला है और मसौढी विधानसभा के लिए विधायक के रूप मे चुनी गई है. मसौढी मे समर्थकों के बिच खुशी का माहौल दिखा. हलांकि, इस बार चुनाव में मसौढ़ी विधानसभा मे 3574 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.

कांटे की रही टक्कर
मसौढी विधानसभा में दूसरी बार दोबारा अपनी सत्ता काबिज करने मे सफल होने वाली यह तीसरी महिला विधायक हैं. सबसे पहले सरस्वती चौधरी जो 1952 से लगातार तीन बार विधायक रही उसके बाद पूनम देवी दो बार रही और अब तिसरे नंबर पर रेखा देवी हैं जो दोबारा राजद के टिकट से दोबारा जीत हासिल की है. बहरहाल मसौढी विधानसभा क्षेत्र इस बार पुरा मुकाबला एक तरफा दिखा. मतगणना शुरू होते ही शुरू से अंत तक रेखा देवी बढत बनाये दिखी. 19 वें राउड की गिनती तक रेखा अपनी बढत बनाये रखी. हलांकि, नूतन पासवान ने कडी टक्कर देने की कोशिश की. पहले रांउड में रेखा को 2317 और नूतन को 1841, दसवें राउंड तक 24113 वोट से रेखा देवी आगे रही. जबकि 19329 से नुतन पासवान कड़ी टक्कर देते दिखी. चौदहवें रांउड तक 9565 वोटों से रेखा देवी आगे अपनी बढ़त बनाये रखी. वहीं, सोलहवें राउंड तक नुतन 30354 वोट मिले जबकी रेखा देवी को 41329 वोट मिले और 19वें राउंड तक रेखा देवी 98498 वोट मिला. वहीं, नूतन पासवान को 66336 वोट मिला जिसमें 32162 से रेखा देवी जीत हासिल की और एक बार फिर से दोबारा मसौढी विधानसभा से विधायक बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details