पटना:बिहार विधानसभा में आज की कार्यवाही के दौरान पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को कह दिया किे 'व्याकुल' मत होइए. जिसके बाद इसकी चौतरफा निंदा की जा रही है. आरजेडी ने इसे लेकर मंत्री पर हमला किया है.
सम्राट चौधरी पर RJD का हमला यह भी पढ़ें- प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
आरजेडी ने साधा निशाना
बिहार विधानसभा में सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच हुई नोंक झोंक पर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा "सम्राट चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें मंत्री पद से हटाना चाहिए. साथ ही सम्राट चौधरी की सदस्यता भी समाप्त कर देनी चाहिए. विधायक- विधायक में तू -तू मैं- मैं हो तो समझ आता है. लेकिन अध्यक्ष से तू तू मैं मैं सही नहीं है यह गलत है. पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए."
क्या है मामला
दरअसल, पंचायती राज विभाग के सवाल लिए जा रहे थे. उसी दौरान विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आपके विभाग से जवाब ऑनलाइन नहीं मिल रहे हैं. इसे लेकर अध्यक्ष पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को निर्देश दे रहे थे. इसी बीच सम्राट चौधरी ने अध्यक्ष से कह दिया कि ज्यादा व्याकुल होने की जरूरत नहीं है. अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि शब्द वापस लीजिए. लेकिन वह शब्द वापस लेने को तैयार नहीं थे. मामला तूल पकड़ने के बाद अध्यक्ष सदन से बाहर चले गए और फिर बड़े नेताओं ने हस्तक्षेप करना शुरू किया.
अध्यक्ष ने तुंरत स्थगित किया सदन
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपके विभाग का सभी प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन नहीं आता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि 16 में से 14 प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन है. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केवल 11 प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन आया है. इसी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ज्यादा व्याकुल होने की जरूरत नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री से शब्द वापस लेने के लिए कहा लेकिन मंत्री उसके लिए तैयार नहीं हुए और सदन को विधानसभा अध्यक्ष ने तुंरत स्थगित कर दिया.