पटनाःमकर संक्रांति के अवसर पर वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. भोज में जदयू और बीजेपी के मंत्री, विधायकों का आना जाना सुबह से ही लगा रहा. वहीं, कार्यक्रम में आरजेडी एमएलए फराज फातमी ने पहुंचकर सियासी हलचल बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि उन्हें वशिष्ठ नारायण सिंह ने आमंत्रण दिया था. इसलिए वो इस भोज में शामिल होने पहुंचे हैं.
वशिष्ठ नारायण सिंह के भोज में पहुंचे RJD विधायक फराज फातमी, कहा- कुछ गलत नहीं किया - Makar Sankranti
फराज फातमी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव होने में अभी बहुत समय है. इतने लंबे समय में बहुत कुछ उलटफेर हो सकता है. वहीं, जदयू की तरफ से शामिल होने के निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
भोज में पहुंचे फराज फातमी चर्चा का विषय
बता दें कि फराज फातमी के पिता अशरफ अली फातमी पहले ही जदयू में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में जदयू की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में पहुंचे फराज फातमी चर्चा का विषय बने हुए हैं. ईटीवी भारत से बातचीच में उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सभी को एक-दूसरे के यहां जाना चाहिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हुई है. वो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उनसे मिलना फर्ज भी था. इसके साथ ही भोज में शामिल अन्य नेताओं से भी मुलाकात हुई है. फराज फातमी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव होने में अभी बहुत समय है. इतने लंबे समय में बहुत कुछ उलटफेर हो सकता है. वहीं, जदयू की तरफ से शामिल होने के निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
फातमी ने दिए भविष्य के संकेत
आरजेडी विधायक भले ही भोज को राजनीति से दूर रखने की बात करते हो, लेकिन सच्चाई ये भी है कि वशिष्ठ नारायण सिंह के भोज से सियासी हलचल बढ़ती है. ऐसे में फातमी ने भोज में पहुंचकर आरजेडी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. हालांकि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो बिहार विधानसभा चुनाव में कोई भी फैसला ले सकते हैं. अब भोज में पहुंचकर उन्होंने भविष्य के संकेत भी दे दिए हैं.