मुजफ्फरपुर: जिले के गाय घाट से राजद के विधायक महेश्वर यादव ने दावा किया है कि पार्टी में बहुत बड़ी टूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं, तो पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में हम शामिल नहीं होंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि हमारे साथ कई विधायक हैं. इसलिए पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है.
लालू-राबड़ी को भी लिया आड़े हाथ
राजद एमएलए ने कहा कि पूरे देश ने परिवारवाद को नकारा है. यह बात लालू यादव को समझनी चाहिए, राबड़ी देवी को समझनी चाहिए कि अब परिवार की राजनीति नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने कई बार लालू यादव और राबड़ी देवी को कहा था कि नेता प्रतिपक्ष का पद किसी वरिष्ठ राजद विधायक को दीजिए. लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी. जनता ने जिस तरह से इस बार पूरे राज्य में राष्ट्रीय जनता दल का सफाया किया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि जनता परिवारवाद नहीं चाहती है.
महेश्वर यादव, राजद विधायक टिकट वितरण में होती है मनमानी
महेश्वर यादव ने कहा कि 2010 में राजद 22 विधायक वाली पार्टी हो गई थी. उस समय भी हमने लालू यादव और राबड़ी देवी को कहा था. नीतीश कुमार के जाने के बाद से हम बार-बार कह रहे हैं कि परिवारवाद नहीं चलेगा. इसके बावजूद टिकट वितरण में मनमानी हुई. परिवारवाद को देखा गया. निश्चित तौर पर जनता ने जब परिवारवाद को अस्वीकार कर दिया है. महेश्वर ने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे, तो पार्टी में बड़ी फूट होगी. उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके साथ कितने विधायक हैं. उन्होंने दावा किया कि दर्जनों विधायक हमारे साथ हैं और बहुत जल्द हम फैसला ले सकते हैं.