पटना:पूर्व सांसद आनंद मोहन के घर आज खुशियों का माहौल है. आज यानी 24 अप्रैल को उनके बेटे चेतन आनंदकी सगाई है, इस बीच पहली बार उनकी होने वाली पत्नी आयुषी सिंह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह चेतन आनंद के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. दोनों की ये तस्वीर बेहद सादगी भरे अंदाज में है, जो उनके समर्थकों को खूब पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ेंःAnand Mohan son marriage: 24 को पटना में होगी सगाई, शादी के लिए यह खास Venue
एमबीबीएस डॉक्टर हैं आयुषी: आयुषी सिंह बिहार के राघोपुर की रहने वाली हैं, जो आनंद मोहन के बेटे व विधायक चेतन आनंद के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, इससे पहले उनकी आज पटना में सगाई है. इस मौके पर कई दिग्गज नेताओं के शिरकत करने की उम्मीद है. आयुषी एमबीबीएस डॉक्टर हैं और फिलहाल मेडिकल में ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. चेतन आनंद की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. एक तरफ गहनों की खरीदारी हो रही है तो दूसरी तरफ सगाई की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
विधायक चेतन आनंद की सगाई का कार्ड फरवरी में हुई थी बेटी की शादीःआपको बता दें कि आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी बीते फरवरी में ही हुई थी, ये शादी भी काफी चर्चा में रही थी. बेटी की शादी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में हुई थी, लेकिन बेटे की शादी बिहार से बाहर करने की योजना है. बता दें कि आनंद मोहन 6 महीने में तीसरी बार पैरोल पर बाहर आए हैं. बेटे चेतन आनंद की सगाई के लिए वह 15 दिन की पैरोल पर हैं. इससे पहले वो बेटी की शादी में भी परोल पर बाहर आए थे, उसी समय बेटे की शादी का भी ऐलान कर दिया था.