पटना: 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आरजेडी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. कल जहां, 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर विधायक दल की बैठक हुई. वहीं, आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में नये जिला अध्यक्षों के साथ बैठक शुरु हो गई है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के नये जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, तनवीर हसन के साथ कई वरिष्ठ नेता और तमाम जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिव पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी नई टीम के साथ संवाद करेंगे. वहीं, उन्हें टिप्स दिया जायेगा कि विधानसभा चुनाव में लोगों तक कैसे पहुंचा जाय और जिससे पार्टी मजबूत हो सके.
एमवाई समीकरण से बाहर निकली आरजेडी
बैठक शुरू होने से पहले छपरा जिला के नए जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने ईटीवी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आरजेडी पूरी तरह से बदल गई है. अब हम नई टीम के साथ काम करेंगे और पुराने टीम को लेकर आगे बढ़ेंगे. जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर सके. आरजेडी नेता का कहना है कि पार्टी अब सिर्फ एमवाई समीकरण में बंधकर नहीं रहना चाहती है.