बिहार

bihar

By

Published : Feb 28, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:46 PM IST

ETV Bharat / state

RJD विधानमंडल दल की बैठक में फैसला- राजगीर में होगा पार्टी का प्रशिक्षण शिविर

राजधानी के 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर आरजेडी की विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में आरजेडी के कई बड़े नेता मौजूद रहें.

राबड़ी आवास
राबड़ी आवास

पटना: आरजेडी विधानमंडल की बैठक खत्म हो गई है. राजधानी के 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास में बैठक हुई. इसमें 14 और 15 मार्च को राजगीर में प्रशिक्षण शिविर का फैसला किया गया है. राबड़ी देवी, तेजस्वी, जगदानंद सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी बैठक के दौरान मौजूद रहे. इस बैठक में विपक्ष को लेकर रणनीति सहित कई तमाम मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

बैठक में मौजूद आरजेडी के कार्यकर्ता

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जानाकारी दी कि इस बैठक में कई अहम पैसले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 14 और 15 मार्च को राजगीर में आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, बिहार में जातिगत जनगणना पर जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में पुराने 2010 वाले मॉडल पर ही जनगणना होनी चाहिए.

आरजेडी की बैठक की वीडियो

प्रधान महासचिव ने दी जानकारी
बता दें कि शुक्रवार को राबड़ी आवास पर आरजेडी विधानमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक, एमएलसी औस नेता शामिल हुए. पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में विपक्ष पर किस तरह का रिस्पांस देना है. इन बातों की चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी मुद्दे पर क्या राय रखनी है, इसकी भी चर्चा बातें की गई.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

ये नेता रहे मौजूद
इस बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रामचंद्र पूर्वे, ललित यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक भोला यादव, विधायक संजय यादव, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सहित कई अन्य विधायक मौजूद हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर हैं. मालूम हो कि विधानसभा सत्र चल रहा है, ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार को घेरने के फिराक में है. इस बैठक में इस पर रणनीति बनाई जा सकती है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details