बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के स्वस्थ होने के लिए भगवान भोलेनाथ का किया गया रुद्राभिषेक - दिल्ली एम्स में लालू

राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत काफी खराब है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. लालू यादव के समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना कर रहे हैं.

Prayer For Lalu
Prayer For Lalu

By

Published : Jul 7, 2022, 6:51 PM IST

रांची/पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत खराब (Lalu Yadav Health Update) है. बुधवार को उन्हें एयर एम्बुलेंस से पटना से दिल्ली एम्स बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया है. ऐसे में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राहुल गांधी तक ने उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है तो उनके दल के नेताओं और आम आदमी भी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. आज रिम्स के पास मेडिकल चौक मंदिर में राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और अपने नेता के शीघ्र ठीक हो जाने की कामना भोलेनाथ से की.

ये भी पढ़ें - Lalu Health Update : AIIMS में भर्ती लालू की तबीयत में हो रहा सुधार



भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं लालू प्रसादःकई बार लालू यादव यह कह चुके हैं कि वह भगवान भोलेनाथ में अगाध श्रद्धा रखते हैं और कई बार भगवान भोलेनाथ उनके सपने में भी आये हैं. ऐसे में जब आज राजद सुप्रीमो गंभीर रूप से बीमार हैं तो उनके समर्थक भगवान भोलेनाथ की शरण मे आकर उनका रुद्राभिषेक कर रहे हैं ताकि उनके नेता पर से कष्ट, ग्रह विघ्न दूर हो और वह जल्द स्वस्थ होकर दिल्ली से वापस अपने घर लौटें. झारखंड युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, झारखंड राजद की मुख्य प्रवक्ता अनिता यादव, महासचिव कमलेश यादव के साथ बड़ी संख्या में राजद समर्थक पूरी निष्ठा और भक्तिभाव से रुद्राभिषेक कर रहे हैं. रुद्राभिषेक कर रहे नेताओं ने कहा कि उनके नेता जल्द ठीक हो इसकी कामना भगवान शिव से कर रहे हैं.



सीढ़ी से गिर जाने के बाद बिगड़ी तबीयतःपहले से ही किडनी, हार्ट सहित कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की तबीयत राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिर जाने की वजह से बिगड़ गयी और कई फ्रैक्चर आए हैं. तबीयत खराब होने पर उन्हें पटना के पारस हॉस्पिटल के सर्जरी आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें बुधवार रात एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया. नीतीश कुमार ने खुद अस्पताल जाकर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. वहीं पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने पर चिंता जताई थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details