पटना:तेजस्वी यादव बाढ़ विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी सतेंद्र बहादुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने अथमलगोला स्थित गंजपर गांव पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी यादव के साथ आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी पहुंची.
दस लाख युवाओं को रोजगार
अपने संबोधन के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार की पोटली हैं. इस बार जनता सत्ता परिवर्तन करना चाहती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.