पटना:रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती. बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी आरसीपी टैक्स के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: 67th BPSC Paper leak: बोले तेजस्वी- बीपीएससी का 'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम
बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के तेजप्रताप यादव: तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, #BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया..! #BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है। जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद किजीए साहिब.!"